आज भारत आएंगे जर्मनी के नए राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर , पीएम मोदी के साथ जाएंगे वाराणसी :-

फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान स्टेनमेयर वाराणसी के अलावा चेन्नई का भी दौरा करेंगे। स्टेनमेयर के साथ जर्मनी के बड़े उद्योगपति और भारत संबंधी विषय के जानकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आ रहा है। साल 2000 में सामरिक भागीदारी स्थापित होने के बाद से दोनों देशों की सरकारों ने इस संबंध को गहराने की कोशिश की है। मंत्रालय के अनुसार, भारत की अनेक क्षेत्रों में मौजूदा प्राथमिकताएं जर्मनी की विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाना है। भारत ऊर्जा, कौशल विकास, स्मार्ट सिटी, जल और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में जर्मनी की मदद लेगा।
नमेयर इससे पहले विदेश मंत्री और वाइस चांसलर के तौर पर कई बार भारत की यात्रा पर आ चुके हैं। इससे पहले फरवरी 2014 में जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में जाकिम गॉच भारत की यात्रा पर आए थे। जर्मनी में 15 हजार से अधिक भारतीय छात्र हैं जबकि भारत में साल 2017 में 800 से अधिक जर्मन छात्रों ने इंटर्नशिप की।
0 Comments