Recent post

Shri Devi ki moat ka pura sach


श्रीदेवी का दुबई में 24 फरवरी को अचानक निधन हो गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि बाथ टब में डूबने से उनकी मोत् हो गयी अब श्रीदेवी के चाचा वेणुगोपाल रेड्डी ने एक तेलुगू न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि श्रीदेवी अपनी मीठी सी मुस्कान के पीछे बहुत बड़ा दर्द छुपाए हुए थी और इसी वजह से उसकी मौत हो गई
उन्होंने कहा कि कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने और घाटा होने से बोनी कपूर ने श्रीदेवी के नाम की कई संपत्ति को बेच दिया था. इस बात का दुख श्रीदेवी को हमेशा सालता रहा और इसी दर्द के साथ वो मर भी गई. उसने अपनी हंसी के पीछे उस जख्म को छुपा रखा था
वेणुगोपाल ने कहा, "बोनी कपूर की आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण ही श्रीदेवी को दोबारा काम करना था." 

 रामगोपाल वर्मा ने भी लगाए थे आरोप

श्रीदेवी की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में सामने आने के बाद फिल्म-निर्माता राम गोपाल वर्मा ने भी श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाए थे अपने को फैन्‍स के नाम एक लव-लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़े कई निजी तथ्‍य भी सामने रखे थे. वर्मा ने अपने इस पत्र में लिखा था, 'बोनी की मां ने श्रीदेवी को दुनिया के सामने घर तोड़ने वाली औरत के तौर पर दिखाया और उन्‍हें बोनी की पहली पत्‍नी के साथ गलत करने के लिए एक पांच सितारा होटल की लॉबी में सबके सामने पेट में घूंसा मारा था।

Post a Comment

0 Comments

Featured